सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पचौड़र पंचायत के टिकमपुर गांव में बिजली करंट से एक युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक का शव पुलिस ने पड़ोस के एक बंद घर के छत के ऊपर से बरामद किया है.मृतक टिकमपुर गांव के रामनाथ मांझी का 23 वर्षीय पुत्र सोनू मांझी है.मृतक की मां शर्मिला देवी ने बताया की सुबह तीन बजे घर से मेरा पुत्र निकला था और दिन में आठ बजे मुझे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आपके पुत्र का शव बगल के घर के छत पर पड़ा हुआ है.उक्त युवक का मौत बिजली करंट की चपेट ने आने से हो गयी है.हालांकि युवक का शव जिस घर के छत पर था.
उस घर में नीचे ताला लगा हुआ है.उस बंद घर के परिजन अपने जीविकोपार्जन के लिए बाहर रहते है.लेकिन बंद घर के छत के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली तार गुजारा हुआ है.ग्रामीणों का कहना है कि इसी तार की चपेट ने आने से युवक को बिजली करंट लग गया होगा.जिससे उसकी मौत हो गयी होगी. ग्रामीणों में यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर युवक बंद घर की छत पर कैसे और क्या करने गया था. तीन बजे सुबह ही घर से युवक कहा गया था जो जांच का विषय है. घटना स्थल से स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दी है.घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया विद्युत करंट से ही मौत प्रतीत हो रहा है.जांच की जा रही है.
,