सारण :- जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत अंतर्गत बली विशुनपुरा गांव में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से मकान में भीषण आग लग गई।
देखते ही देखते आग नें इतने विकराल रूप धारण कर लिया कि सब कुछ जलाकर राख कर दिया।
अग्निकांड पीड़ित की पहचान बली विशुनपुरा गांव निवासी स्व रामनाथ राय का पुत्र हुलास राय बताया जाता हैं।
आग लगी की घटना की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव ने पीड़ित को सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से भीषण आग लग गई आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि मकान में रखे गए नई अपाची बाइक ,खाने का सामन, विछावन, कपड़ा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।