ठंड बढ़ते ही बकरी चोरों का बढा आतंक, बकरी पलकों में मचा हड़कंप।
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों सें एक ही रात में चोरों के द्वारा 9 बकरियो की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मामले में ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो में सवार लोगों के द्वारा पुलिस जांच का भय दिखाकर बकरी चोरी की गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगंज गांव में मुहम्मद सगीर के घर से दो बकरी, चरिहारा गांव सें मुखोतार साह की तीन बकरी चंद्रावती देवी की एक बकरी, भूलावन सहनी की तीन बकरी चोरी कर ली गई है।
बताया जाता हैं की बीते दिनों पहले भी थाना क्षेत्र के चांद बरवा गांव सें भी आधा दर्जन बकरी चोरी कर ली गई थी।
मामले में चरिहारा गांव निवासी भूलावन सहनी ने बताया कि बोलेरो में सवार होकर पहुंचे लोगो ने उसे जगाया और उसके बेटे का नाम पूछ्ते हुए बाहर बाधी गयी बकरी चोरी कर ली गई। वही चन्द्रवाती देवी के बंद कमरे का ताला काट तीन बकरी चोरी कर ली गई। बकरी चोरी की इस घटनाओं से बकरी पालको में हड़कंप मचा हुआ है।