सारण :- जिले पानापुर प्रखंड के मोरिया गांव स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रा दिवस के स्वर्णिम अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत निदेशक घनश्याम कुमार ठाकुर द्वारा झंडोत्तोलन कर की गई। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता एक ऐसा अमूल्य वरदान है जिसे धन के माध्यम से प्राप्त नहीं किया जा सकता यह कई स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष का परिणाम है। हमें अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वर्तमान एवं भविष्य हेतु उसका सम्मान करना चाहिए।
झंडोत्तोलन कार्यक्रम के पश्चात सांस्कतिक कार्यक्रम का शुरुआत निदेशक घनश्याम कुमार ठाकुर और प्रधानाचार्य राकेश कुमार के द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत , भाषण , नाटक मंचन एवं नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पिंटू कुमार और रविशंकर कुमार ने किया।
देशभक्ति की कविताएँ , गीत भाषण एवं नृत्य के कार्यक्रमों ने सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्तिमयी कर दिया। कार्यक्रम समापन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम में सम्मलित सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
मौके पर वरिष्ठ शिक्षक नर्मदेश्वर तिवारी , सुजीत कुमार , सुमित कुमार , विवेक कुमार , वीना शर्मा , रजनी कुमारी सहित अन्य शिक्षक गण एवं दर्जनों अविभावक उपस्थित रहे।