छपरा जिले के माझी थाना क्षेत्र में रहने वाले सेना के जवान पप्पू की शादी उत्तर प्रदेश की एक युवती से तय हुई थी. दोनों ही परिवार में शादी समारोह को लेकर तैयारी जोरों-शोरो से चल रही थी. शुक्रवार को जवान की बारात निकलने को तैयार हो रही थी कि जवान की प्रेमिका अचानक से उसके घर पहुंच गई. इस दौरान प्रेमिका दावा करने लगी कि पप्पू और उसकी शादी 8 साल पहले ही हो गई है. आगे वह कहता है कि मैं इस को नहीं होने दूंगी.
पुलिस ने कराई शादी
दूल्हे और उसके परिवार वालों ने जब युवती की बात नहीं मानी, तो उसने माझी थाने में जाकर दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले की जानकारी होते ही जवान पप्पू की होने वाली पत्नी भी छपरा पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और शुक्रवार देर शाम सेना के जवान की शादी आठ साल पुरानी प्रेमिका से कराई. दोनों की शादी मांझी रामघाट में स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर में हुई है.
जवान को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी
इस शादी समारोह में मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय समेत कई दर्जन लोग गवाह बने. जवान पप्पू की शादी उत्तर प्रदेश जिस लड़की के साथ तय हुई थी, उसने पप्पू को प्रेमिका से शादी करने के बाद कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है. माझी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के समझौते के बाद शादी कराई गई है.