सारण :- जिले के मशरक मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में एन एच 227 ए राम जानकी मुख्य मार्ग पर ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर में 5 लोंग मामूली रूप से घायल हो गए।
ट्रक और पिकअप क्षतिग्रस्त।
जानकारी के अनुसार घायल की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के महना गांव निवासी रविश कुमार, सागर सुल्तानपुर गांव निवासी हसमुदीन और मशरक के बंसोही गांव निवासी धनराज कुमार, युवराज कुमार, संतोष कुमार साह सागर सुलतानपुर का बताया जाता हैं।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक मशरक की तरफ से सिवान जा रहा था वहीं पिक अप टेंट हाउस का सामान लोड कर मशरक की तरफ जा रहा था तभी बंसोही में दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप के पीछे साइकिल और पैदल सवार 5 लोंग को चोट लग गई जिसमें पाचो लोंग मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया ।