
तरैया, (सारण)
तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 30 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में एएसआई उमेशचंद्र सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें पोखरेड़ा गांव निवासी एक धंधेबाज को आरोपित किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पोखरेड़ा गांव में एक व्यक्ति अपने घर के पास चोरी-छीपे अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई तो पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, जिसका पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया लेकिन वह भागने में सफल रहा। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उसके घर के पास एक बेढी के अंदर से मैकडोनाल्ड नम्बर वन का 30 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इधर पुलिस मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।