
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में दरवाजे पर शौचालय की टंकी का पानी बहकर आने से मना करने को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पीड़िता महिला कलावती देवी के कोर्ट परिवाद के आधार पर तरैया थाने में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें अवधेश सिंह, राजेश सिंह, चुन्नू सिंह, एवं निर्मला देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। महिला का आरोप है कि उनके दरवाजे पर शौचालय की टंकी का पानी बहकर आ रहा था। उसी बात को कहने गई आरोपीगण गाली-गलौज करने लगे तथा विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।