
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के आकुचक गांव में शादी के महज 23 दिन बाद एक नवविवाहिता के घर से फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित पति ने तरैया थाने में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित पति का कहना है कि उसकी शादी छपरा भरत मिलाप चौक छतरी बाजार के समीप 11 दिसंबर 2021 को हुई थी। शादी के बाद उसकी पत्नी ससुराल आई और सही तरीके से उसके साथ रह रही थी। 3 जनवरी को अचानक सुबह में शौच के लिए बाहर गई जो लौट कर नहीं आई। काफी खोजबीन किये लेकिन वो नही मिली। घर में देखने से पता चला कि वो कपड़ा, गहना समेत घर का सामान अपने साथ लेकर चली गई है। उसकी पत्नी उसके भाभी के मोबाईल से किसी अज्ञात व्यक्ति से बात की थी। जब इस मामले पर उसने पत्नी के पिता व मौसा से बात किया तो पता चला कि भरत मिलाप चौक छतरी बाजार के गोलू कुमार और उसकी मां शिला देवी ने मिलकर शादी की नियत से उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।