
तरैया, सारण।
प्रखंड के किशुनपुरा हनुमान मंदिर के समीप खेल मैदान में मंगलवार को जय बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेंट किशुनपुरा द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच वाईसीसी शाहनेवाज पुर बनाम एसीसी शाहनेवाज पुर के बीच खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन सोनू सिंह व राहुल सिंह ने फीता काट कर व टॉस करा कर किया। टॉस हारकर वाईसीसी की टीम निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 48 रन पर सिमट गई। जवाबी पारी खेलते हुए एसीसी की टीम महज 13 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से वाईसीसी की टीम 35 रनों से विजयी घोषित हुई। विजेता व उपविजेता टीम को आयोजक द्वारा कप प्रदान किया गया। कड़ाके की ठंड में फाइनल मैच देखने के लिए दर्शकों व क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।