
◆ प्रशासन के रोक के बावजूद चंचलिया दियरा में मकर संक्रांति पर मेला का आयोजन
तरैया, सारण।
मकर संक्रांति के अवसर पर चंचलिया स्थित सोहागपुर घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में आस्था की डुबकी लगाई। वही नदीं में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने दान पूर्ण कर मन्नते मांगी। इधर चंचलिया दियारा में शिव मंदिर के समीप मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले में श्रद्धालु भक्तों ने लकड़ी व काठ के सामानों की खरीदारी की। मेले में स्थानीय सदस्य ही मेले की कमान संभाले हुए थे। वही बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा जगह-जगह पोस्टर लगाकर मेले के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया था। प्रतिबंध के बावजूद प्रसाशनिक आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए मेले का आयोजन करना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने जैसा है।