
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के गलीमापुर गांव में एस एक 73 पर शुक्रवार की अल सुबह करीब तीन बजे चार अपराधियों ने पिकअप गाड़ी को लूट लिया। इस संबंध में पिकअप चालक भोजपुर जिले के रमिया पीरो निवासी उमेश चौधरी ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वह 6 जनवरी को पटना जीरोमाइल से बक्सा का चादरा लोड कर मसरख के लिए चला। संध्या करीब आठ बजे उसने मसरख के डुमरी बाजार पर में कुछ बक्से का चादरा अनलोड किया तथा फिर वहां से बसंतपुर चला गया और वहां शेष बचे बक्से के चादरा को अनलोड कर पटना के लिए चला। 7 जनवरी की रात्रि करीब 3 बजे रात्रि तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर गांव में पहुंचा था की उजले रंग के कार से ओवरटेक कर अपराधी आगे निकल गए और गाड़ी को रोक दिए जिसमें से चार युवक बाहर निकले। एक युवक हाथ में रड लिए आया और पिकअप के शीशे पर वार किया जिससे शीशा टूट गया। इसके बाद दो युवक आए और जबरन खींचकर उसे कार में बैठा लिए तथा पिकअप का चाबी छीन लिए। फिर दो युवक पिकअप को लेकर मशरख की तरफ भाग निकले। इधर चालक का मुंह और हाथ गमछे से बांधकर तेज आवाज में गाना बजाते हुए दो युवक कार में ले गए और छपरा फोरलेन में धक्का देकर गिरा दिया। चालक 7 जनवरी की रात्रि तरैया थाना पहुंचा और पिकअप लूट की प्राथमिकी दर्ज कराया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।