
◆ पीड़ित महिला ने पति समेत चार लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के आकूचक गांव में दहेज के दो लाख रुपये के लिए एक विवाहिता को मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पीड़ित महिला दुर्गेश सिंह की पत्नी रिंकी कुमारी के कोर्ट परिवाद के आधार पर तरैया थाने में पति समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी शादी वर्ष 2014 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दुर्गेश सिंह से हुई थी शादी में उसके पिता ससुराल वालों को उपहार स्वरूप पलंग, टीवी, अलमीरा, बर्तन, सोने का गहना और डेढ़ लाख रुपए नगद दिए थे। शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक था। जिसके बाद विवाहिता को दो पुत्र प्राप्त हुआ। कुछ दिनों बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज के रूप में दो लाख रुपये मांगने लगे। जिसपर विवाहिता ने ससुराल वालों को बताया कि उसके पिता गरीब व्यक्ति हैं और एक साथ इतना रुपया नहीं दे पाएंगे। इसी बात पर ससुराल पक्ष के लोग तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। और अंततः दहेज दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। जिसकी सूचना विवाहिता ने अपने मायके वाले को दी। उसके पिता कुछ लोगों के साथ विवाहिता के ससुराल पहुचकर समझाने का बहुत प्रयास किये। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं हुए और विवाहिता को घर से निकाल दिया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।