सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर अज्ञात तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत देर रात्रि में हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी मुकुरधुन राय का पुत्र 25 वर्षीय राकेश कुमार राय बताया जाता हैं।
युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
घटना के संबंध में बताया जाता है तरैया थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर अज्ञात अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात्रि में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा दिया जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजन को सौंप दिया।