
◆ पटना हेडक्वार्टर डीएसपी ने छात्र-छात्राओं से किया संवाद
छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के तरैया बाजार स्थित माँ गायत्री ट्यूटोरियल में मंगलवार को आईजी विकास वैभव आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना हेडक्वार्टर डीएसपी विनय रंजन और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह व चिकित्सक डॉ राजीव रंजन व अन्य अतिथियों ने युवाओं से संवाद स्थापित किया तथा उनके कैरियर को लेकर जरूरी टिप्स व जानकारियां साझा की। इस दौरान आईजी विकास वैभव के कार्य योजनाओं के बारे में अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को बारीकी से समझाया तथा उन्हें प्रेरित करते हुए उन्हें अपने कैरियर पर ध्यान आकर्षित कर अपने मुकाम को हासिल करने के लिए हौसला अफजाई किया।
इस दौरान डीएसपी विनय रंजन ने कहा की पूरे बिहार में आईजी विकास वैभव द्वारा गरीब और प्रतिभाशाली बच्चों के लिए एक इंस्टट्यूट के तौर पर प्लेटफार्म तैयार किया गया। जिस प्लेटफार्म के अंतर्गत प्रति साल 20 मेडिकल के छात्र और 20 इंजीनियरिंग के छात्र नि:शुल्क अपनी तैयारी कर सकते हैं। उनकी तैयारी के लिए संबंधित शिक्षक, बुक व टिप्स मौजूद है। मौके पर डॉ त्रिलोकीनाथ सिंह, शिक्षक मुकेश अभिनंदन, रमन सिंह, अशोक कुमार, अमित कुमार सिंह समेत दर्जनों शिक्षक व सैकड़ों युवाएं उपस्थित थे।