सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड कार्यालय के सामने वार्ड सदस्यों नें अधिकारों में हो रही कटौती एवं उनके साथ हो रहे सौतेलापन व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं अपनी नौ सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।
दिए गए आवेदन में वार्ड सदस्यों ने वार्ड क्षेत्र में क्रियान्वित सभी योजनाओं में वार्ड सदस्य को ही अभिकर्ता बनाने , मनरेगा अंतर्गत होनेवाले सभी कार्य वार्ड सदस्य द्वारा ही करवाए जाने , मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अंतर्गत कार्यो में लापरवाही बरतने वाले मुखिया ,पंचायत सचिव ,जेई पर कार्रवाई करने आदि की मांग शामिल है।
आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में गीता देवी , महम्मद इसराफिल हुसैन ,जगनारायण भगत , वीरा सिंह , शैलेश कुमार साह सहित दर्जनों वार्ड सदस्य शामिल हैं।