
छपरा, सारण।
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 17 जनवरी 2023 को स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ भवन दहियावां में निर्धारित की गई है। उन्होंने सारण प्रमंडल के सभी मतदाताओं से कहा कि पूर्व के जिला संघ के चुनाव में आप सभी ने देख चुके हैं की इस कदर से नियोजित शिक्षकों को हराने के लिए साम, दाम, दंड भेद की नीति अपनाते हुए तीसरे पैनल बनाकर कहीं ना कहीं नियोजित शिक्षकों के साथ छल प्रपंच किया गया। छपरा सिवान एवं गोपालगंज के सभी मतदाताओं से अपील किया
कि सारण प्रमंडल मे वैसे लोगों की सहभागिता निश्चित रूप से होनी चाहिए जो अच्छे ढंग से तीनों जिलों का कमान संभाल सके एवं उसमें कार्य करने की शैली मौजूद हो। पुराने कार्यकारिणी के लोगों से आप सभी अवगत हैं। सात साल के लंबे कार्यकाल अवधि में पुराने कार्यकारिणी के लोगों के द्वारा क्या किया गया आज तक प्रमंडल के मतदाता को मालूम ही नहीं चला और साथ ही साथ वैसे लोग हमारे कुछ नियोजित साथियों को आपस में मिलाकर पूर्व के शासनकाल को दोहराने का प्रयास किया जा रहा है। आप सभी से अपील है कि ऐसे लोगों से काफी दूर रहे और एक अच्छे जुझारू कार्य करने वाले ऊर्जावान शिक्षक का चयन करें जो आने वाले समय में शिक्षकों की समस्या से निजात दिला सके।