◆ वीआईपी सुप्रीमो का तरैया में कार्यकर्ताओं ने किया गया भव्य स्वागत
छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के रामकोला खेल मैदान में शुक्रवार को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के साथ वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी तरैया पहुचे। इस दौरान पूर्व मंत्री ने निषाद आरक्षण सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब निषाद का बेटा जग गया है, अपने हक और अधिकार के लिए वह अपना खून-पसीना एक कर देगा। मैने निषाद समाज के उत्थान के लिए लगातार संघर्ष किया और समाज में आरक्षण की लड़ाई लड़ता रहा हूँ। अगर हमारे निषाद समाज को आरक्षण मिला होता तो हमारे समाज के बच्चें भी आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बने होते। आगे उन्होंने कहा कि हमें आप लोगों के सहयोग और एकता की जरूरत है। हम निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को लेकर राज्य के गरीब जनता के हक और अधिकार के लिए राज्य के कोने-कोने में जाकर उन्हें जागृत करते हुए उनके हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे। हम आप लोगों के लिए सरकार से लड़ रहे हैं, आरक्षण से ही हम लोगों का समग्र विकास संभव है। हम लोगों को मिलजुल कर रहना है और आरक्षण के तहत अपना हक और अधिकार को पाना है। इस मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।