
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से बिजली की आंखमिचौली से प्रखंडवासी आजकल परेशान है।
बतादे की शाम होते ही बिजली की आंखमिचौली शुरू होती है तो देर रात तक चलती ही रहती है।
अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण लोगो को शाम के समय जहां नल का शुद्ध जल नही मिल पाता है वही गृहणियां शाम ढलने के पहले ही भोजन बनाने को विवश है। इस भीषण गर्मी में बिजली की दगाबाजी से लोग रतजगा करने को मजबूर है।
इस मामले कों लेकर प्रखंड के बकवा एवं बसहिया पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भी ग्रामीण इस समस्या को प्रमुखता से उठाए थे लेकिन इस समस्या का निदान फिर वही ढाक के तीन पात जैसा ही है। इस संबंध में विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर का कहना है कि ग्रिड से ही बिजली आपूर्ति कम मिल रही है जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है।