◆ मध्य विद्यालय पचरौड़ का है मामला, दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन
तरैया (सारण)।
प्रखंड के मध्य विद्यालय पचरौड़ में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक और रसोइयों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस सम्बंध में प्रधानाध्यापक आदित्य प्रसाद यादव और रसोईया सुमित्रा देवी, शांति देवी, आनंदी देवी ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए तरैया थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराया है। मामले में प्रधानाध्यापक आदित्य प्रसाद यादव का आरोप है कि सहायक शिक्षक शंभू कुमार व रसोईया विद्यालय में आने के बाद झंझट कर कई बार अभिलेख लेकर चले गए। विवाद का कारण है कि शंभू कुमार जनवरी माह में 21 दिन और अगस्त माह में तीन दिन अनुपस्थित थे। जिस कारण उनका वेतन काटकर भुगतान किया गया। इस बात को लेकर शंभू कुमार व उनके भाई राजेश कुमार सोनी ने कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों के सहयोग से 17 अगस्त को उनके साथ गाली-गलौज किया था। जिसकी सूचना उन्होंने तरैया बीडीओ और बीईओ को दिया था। लापरवाही के कारण वीएसएस के बैठक में सर्वसम्मति से तीनों रसोइयों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया। इसी के विरोध में सहायक शिक्षक के उसकाने के बाद रसोईया कुर्सी से उन्हें पीटने लगी। वहीं दूसरे पक्ष के रसोईया सुमित्रा देवी का आरोप है कि एचएम खाना बनाने के दौरान हमेशा गलत नीयत से छेड़छाड़ करते रहते हैं। शुक्रवार को वह खाना बना रही थी तो उसे अकेला पाकर एचएम उसे पकड़ लिए और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे। चिल्लाने पर अन्य रसोइया दौड़ कर आई तबतक एचएम भागने का प्रयास करने लगे, तो वह कुर्सी उठाकर मारने लगी। वहीं प्रधानाध्यापक और रसोइया के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। इधर शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया तथा आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे एवं विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर तरैया बीईओ रत्नमाला कुमारी उक्त विद्यालय पहुंची एवं प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला खुलवाया और आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। बीईओ ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद जांच प्रारम्भ कर दी गई है, जांच रिपोर्ट से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।