यूरिया की किल्लत तथा कालाबाजारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय।
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ मे भाकपा माले एरिया कमिटी के सचिव नागेंद्र प्रसाद के अध्यक्षता मे सोमवार को बैठक हुई।
बैठक मे कमिटी के दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक मे पार्टी सदस्यों नें फरवरी मे होने वाले रैली तथा महाधिवेशन की तैयारियो तथा आम जनता के समस्याओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
किसानो की समस्याओ को ले सभी सदस्यो ने एक स्वर मे कहा कि किसानो के रबि फसल की सिचाई शूरू हो गई है लेकिन किसानो को यूरिया नही मिल रहा है। खादो की अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार द्वारा यूरिया का कालाबाजारी किया जा रहा है। जिसके कारण किसानो को खुले बाजार से 300 रूपये की यूरिया 600 रूपये मे खरीदना पड़ रहा है।
इसके आलावे भूमिहीन परिवारो को पर्चा दिलाने,आवास योजना की द्वितीय किस्त की राशि लाभूको को दिलवाने,वृद्धजन पेंशन मे वृद्धि आदि की समस्याओ को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर 03 जनवरी को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
वहीं मौके पर जिला सचिव सभा राय,अनुज दास,रविन्द्र मांझी,ललन कुशवाहा,रामनाथ प्रसाद, परवेज आलम,सुशील पाण्डेय, लगन राम,ददन नट,किनू नट,विपिन साह, सुरेंद्र पासवान सहित दर्जनो सदस्य उपस्थित थे।