
सारण :- जिले के मशरक में नगर पंचायत के लिए होने वाले चुनाव के लिए एक मुख्य पार्षद , एक उप मुख्य पार्षद एवम 16 वार्ड पार्षद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कुल 29 मतदान केंद्र बनाए गए है।
पूरे नगर पंचायत को 5 सेक्टर में बांटा गया है,जिसकी जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारी को सौंपी गई है।
नगर पंचायत के पहले चुनाव में कुल 19832 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमे 10411 पुरुष तो 9421 महिला मतदाता है। सभी मतदान केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता मढ़ौरा रविशंकर शर्मा ने बताया कि 28 को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को पार्टी डिस्पैच किया जाएगा।
सभी मतदान केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती दंडाधिकारी के साथ की गई है। प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ मशरक मो आसिफ के देखरेख में कंट्रोल रूम एवं मीडिया कोषांग में कर्मचारी तैनात किए गए है। मुख्य पार्षद के लिए कुल 12 प्रत्याशी जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए कुल 16 प्रत्याशी मैदान में है। जबकि वार्ड नंबर 11 से सबसे कम 4 प्रत्याशी जबकि सबसे अधिक वार्ड नंबर 10 से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।