
जनता से कबुतर छाप पर वोट देने के लिए की अपील
छपरा: सोमवार को नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के अंतिम दिन मेयर प्रत्याशियों में से प्रमुख दावेदारों में से एक प्रिया देवी ने दमखम के साथ सोमवार के प्रचार-प्रसार किया. इस मौके पर उन्होंने शहर के कई इलाकों में जनसंपर्क किया. प्रिया देवी ने कटहरी बाग, बस स्टैंड, नई बाजार, ब्रह्मपुर, समेत एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में जाकर जनसंपर्क किया. नयी बाजार में सैकड़ो लोगों ने प्रिया देवी का भव्य स्वागत किया. लोगों को संबोधित करते हुए मेयर की प्रत्याशी ने कहा कि यह चुनाव छपरा के विकास के लिए अहम है, यह लड़ाई सच और झूठ की है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में अपने शहर में कई बड़ी और अहम योजनाऐं शुरू की गई. गली-गली में सड़क निर्माण हो या फिर घर-घर कचरा उठाव सेवा शुरू करना. उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो छपरा की जनता के लिए वह हमेशा खड़ी रहेंगी. उन्होंने लोगों को 28 दिसंबर को क्रम-8, कबुतर छाप पर वोट देने के लिए अपील की. प्रिया देवी के स्वागत में नई बाजार के चंदन गुप्ता, मो सोनू, मो अनवर, मनोज, प्रिंस, अंकुश समेत नयी बाजार व दहियावां की सैकड़ो जनता प्रिया देवी के स्वागत में मौजूद रही.