सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार पर अवस्थित उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के गार्ड ने पंखे मे गमछे से लटकर अपनी जान दे दी।
सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। और परिजनों को सूचना दे दी गई।
मामला हत्या का हैं या आत्महत्या का।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सारण जिले अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव निवासी परमहंश मांझी का पुत्र 22 वर्षीय धीरज कुमार मांझी के रूप में हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में गार्ड की नौकरी करता है और बंगरा बाजार पर ही भोला भगत के मकान में किराए मे कमरा लेकर रहता था।