
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित मदार साहब के मजार पर उर्स ए पाक का आयोजन किया गया इस दौरान जीपुरा , रसौली , बकवा , तुर्की , पानापुर सहित अन्य गांवों से जुलूस के रूप में पहुँचे हिन्दू धर्म के अलावे मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मदार साहब की मजार पर चादरपोशी की एवं मुल्क वो अवाम के अमन की दुआं मांगी।

प्रखंड के जीपुरा गांव से चादरपोशी के लिए निकले धर्मावलंबियों के जत्थे में जिलापार्षद रत्नेश कुमार भास्कर भी शामिल हुए।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि मंगलवार की रात विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे उलेमा अपनी रूहानी तकरीरों से उपस्थित जनसमूह को अपने कलामों से नवाजेंगे, वही बुधवार की रात कव्वाली का कार्यक्रम तय है।
इस जलसे के दौरान मदार साहब की मजार पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था वही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस विधि व्यवस्था सुव्यवस्थित करने में पूरी तरह मुस्तैद थी।