सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में काली स्थान के समीप द्वारिका सिंह पिता स्व नागेन्द्र सिंह के मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा नगदी,पानी का मोटर समेत लाखों रुपए की गहने चोरी करने का मामला गुरूवार को सामने आया।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता हैं की द्वारिका सिंह अपने भाईयों के साथ सब परिवार पंजाब के लुधियाना और फगवाड़ा में रहते हैं वही गांव में उनकी बूढ़ी मां रहती है। बूढ़ी मां ने बताया कि रात्री में वह खाना खाकर टीवी चलाकर सो गई मध्य रात्रि में देखी की पानी का मोटर अपने स्थान पर नही है तों आंगन में जाने के लिए दरवाजा खोला तो दरवाजा बंद था
आस पास के लोगों के मदद से दरवाजा खोला गया तों देखा कि सारा समान तितर बितर हैं। जांच में पाया की नगदी साठ हजार और लाखों रुपए के 6 थान सोने एवं चांदी के गहने समेत अन्य सामान चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।
मामले में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।