
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र स्थित दलित टोला गांव में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार फरार हो गया।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को घायल अवस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान चरिहारा गांव निवासी मुरली तिवारी का पुत्र 30 वर्षीय गुड्डू तिवारी के रूप में हुई।
घटना के संबंध में आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि युवक बाइक पर सवार होकर तिलक समारोह में जा रहा था तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार फरार हो गया जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।