परिजनों करो रो कर बुरा हाल।
सारण :- जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक फाइनेंस कर्मी समेत दो युवक की मौत हो गई।
इस दुर्घटना में फाइनेंस कर्मी की मौत मौके पर ही गई।
उसके साथ बाइक पर सवार एक युवक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया जहां पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृत फाइनेंस कर्मी की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी गांव निवासी मिथिलेश कुमार वर्मा का पुत्र 28 वर्षीय जितेंद्र कुमार वर्मा बताया गया है। वहीं बाइक पर सवार दूसरा मृत युवक भी उसी गांव के रहने वाले वीरेंद्र ठाकुर का पुत्र 25 वर्षीय मिथलेश कुमार बताया जाता हैं।
बताया जाता है कि जितेंद्र कुमार भारत फाइनेंस में काम करता है। आज सुबह दोनों बाइक से जा रहे थे उसी क्रम में भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के पास तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और जितेंद्र कुमार के मौत मौके पर हुई है वही मिथिलेश कुमार को पीएमसीएच पटना लें जाने के क्रम में उनका रास्ते में मौत हो गई।