
सारण :- जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धरमासती गंडामन में मध्याह्न भोजन खाने से हुई 23 बच्चों की मौत की 10 वीं बरसी मनाई गई।
विद्यालय में बच्चों की याद में बने स्मारक के पास श्रद्धांजलि सभा की गई।

स्वजनों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्मारक पर पुष्पांजलि की और हवन पूजन में भाग लिया। बतादे कि आज से 10 वर्ष पहले 16 जुलाई 2013 को मशरक प्रखंड के जजौली पंचायत के गंडामन गांव के सामुदायिक भवन में चल रहे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में बने जहरीले एमडीएम को खाने से 23 छोटे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी।
मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव की तरफ से आयोजित किया गया था।