![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_20231115_121142_Chrome.jpg?fit=1024%2C464&ssl=1)
छपरा, सारण
मांझी के रेलवे ब्रिज पर अगर आप घूमने जाते हैं तो हो जाएं सावधान। हो सकती है आपकी गिरफ्तारी। आरपीएफ की पुलिस ने रेल पुल में घूम रहे आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों को सोनपुर कोर्ट में पेश किया गया, फिर उन्हें एक-एक हजार की जमानत राशि पर रिहा किया गया।
मालूम हो कि माँझी के रेलवे इंच केप ब्रिज पर प्रतिदिन सैर सपाटे के लिये दर्जनों युवक युवतियों की भीड़ देखी जाती थी। वही आरपीएफ पुलिस के इस अभियान से रेलवे पुल में मस्ती करने वालों की ब्रेक सी लग गई है।