तरैया, सारण।
प्रखंड के पचरौड़ बाजार पर बुधवार को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था हुई। हालाकी इतने बड़े बाजार पर तीन चार जगह और अलाव लगाने की आवश्यकता है। वर्तमान में पचरौड़ सब्जी बाजार में अलाव की व्यवस्था की गई है। इस बाजार पर अब तक नाही प्रशासन के तरफ से और ना ही किसी सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई थी। ऐसे में पूर्व बीडीसी सदस्य नागेंद्र प्रसाद ने थोड़ी सक्रियता दिखाई और सब्जी बाजार में प्रशासनिक स्तर पर अलाव जलाने की व्यवस्था करवाई। कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग जब अलाव की व्यवस्था देखे और उसका उपयोग करने लगे तब लोगों ने कहा कि थैंक्स सीओ मैम।
काश यह व्यवस्था दो-चार दिन पहले से शुरु हुई होती। लोगों ने सीओ मैम से बाजार पर तीन चार जगह और अलाव की व्यवस्था करने की मांग की। कहा कि बड़ा बाजार होने के कारण यहां पर राहगीरों और बाजार वासियों की संख्या अधिक है। यह व्यवस्था नाकाफी है। अलाव की व्यवस्था किये जाने पर समाजसेवी धूप नारायण राय, बालेश्वर पांडे, पुलिस साह, सुधीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, भोली सिंह कुशवाहा, रामेश्वर साह, राजबालम साह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है तथा सीओ मैम को धन्यवाद दिया है।