
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड क्षेत्र सें गुजर रही लखनपुर सतजोड़ा बंगरा घाट मार्ग में प्रखंड के चकिया शिवमंदिर के समीप तीखा मोर जानलेवा बन गया है।
कोई न कोई गाड़ी आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो जा रही है।
गुरुवार की सुबह प्लाई लदी एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ। इस घटना के कुछ ही घंटे बाद एक जुगाड़ ठेला गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी मार दी। जिसमें ठेला चालक एवं एक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया।
दोनों घायल ब्यक्तियों के पुलिस द्वारा उठकर सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी घायलो की पहचान उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला के नौवाडीह निवासी मन्नान एवं गोपालगंज जिले के वैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी योगेंद्र महतो के रुप में हुई है ।
बताया जा रहा की यूपी के नवडीहा का रहनेवाला मन्नान सतजोरा गांव में रहकर ठेला गाड़ी चलाता है। गुरुवार की दोपहर बंगरा घाट के समीप सामान पहुंचाकर वापस आ रहा था। इसी बीच रास्ते में पैदल आ रहे बुजुर्ग योगेंद्र महतो ठेला वाले से मदद मांगकर बैठ गए। उन्हें क्या पता था कि जिस ठेले पर वे बैठ रहे है वह टेला पलटी मार देगी
जैसे ही ठेला पर बैठे और कुछ दूर चलने के बाद चकिया शिवमंदिर के समिप तीखा मोर होने के कारण ठेला असंतुलित होकर पलट गई। जिससे दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह मौके पर पहुंचे एवं उठाकर इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घायलो बुजुर्ग ब्यक्ति हालत अति गंभीर बताई जा रही है। घटना वाले जगह पर ही बारह मई को एक आंटो गाड़ी पलट गई जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। लगातार हो रही घटनाओं देखते हुए लोगों ने प्रशासन सें वहां सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग की है।