
सारण :- पानापुर डुमरसन मुख्य पथ पर पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव के पास सोमवार की सुबह बोलेरो एवं बाइक में आमने सामने की टक्कर में बाइक चालक एवं बाइक पर सवार दो महिलाएं घायल हो गई।
तीनों घायलों को उपचार के लिए पानापुर सीएचसी में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल एक महिला को छपरा रेफर कर दिया गया
घायलों की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ भिखारी गांव निवासी प्रमिला देवी , सरस्वती देवी एवं सोनू दास के रूप में हुई
बताया जाता है कि सोनू दास दोनों महिलाओं को बाइक पर बैठाकर किसी तांत्रिक से मिलवाने ले जा रहा था इसी बीच लगुनी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गई जिससे तीनो लोंग घायल हो गए।
बोलेरों का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर सीएचसी से एंबुलेंस पहुंची एवं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाई ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल प्रमिला देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया