बिहार डेक्स :- दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव स्थित तालाब से रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के रानीबारी निवासी धनंजय कुमार सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार सिंह बताया जाता हैं ।
शव देखने के लिए तालाब के समीप काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। तालाब में शव मिलने की सूचना पर मृतक प्रियांशु के स्वजन भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। प्रियांशु के कान से खून का रिसाव पाया गया।
परिजन शव की पहचान कर दहाड़ मारकर रोने लगे।
इसके बाद शव को ऑटो से घर ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने तथा घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। परिजन को प्रियांशु की जेब से उसका मोबाइल भी मिला है। बताया जाता हैं कि प्रियांशु तीन दिनों से घर से लापता था।
बताया जाता है कि रानीबारी निवासी प्रियांशु कुमार सिंह सात दिसंबर को बाइक से महाराजगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपए निकालने के लिए गया था, लेकिन देर तक घर नहीं लौटा तो स्वजनों को चिंता हुई। परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जब परिजन बैंक में प्रियांशु के आने की पता करने गए तो पता चला कि वह बैंक नहीं पहुंचा था। इसके बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गई। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी। इसके बाद परिजनो नें भी उसके खोजबीन में जुट गए।