प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पांच लोगों पर दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी
सारण :- पानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों एवं कर्मियों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया हैं। इस मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होने पांच लोगों को नामजद किया है।
बताया जाता है कि बुधवार को प्रसव पीड़ित महिला को छपरा रेफर करने पर निजी क्लिनिक के लोगों ने सीएचसी पहुंच कर स्वास्थ्यकर्मियों को धमकी दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड के हरखपकड़ी गांव निवासी मैनुद्दीन मियां की पत्नी रोजीदन बेगम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सुबह आठ बजे सीएचसी पानापुर लेकर आए सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया था।
इस बीच सीएचसी के आसपास मंडराते निजी नर्सिंग होम के दलालों ने उसे झांसे में लेकर मात्र तीन हजार में सुरक्षित प्रसव कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सीएचसी के कर्मियों से बकझक हुई। सीएचसी के कर्मियों ने प्रसव पीड़िता के परिजनों को झांसे में नहीं आने की सलाह दे एंबुलेंस से छपरा भेज दिया।
इसी बात से नाराज दलालों एवं निजी नर्सिंग होम के शागिर्दों ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गाली-गलौज की एवं उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।