सारण :- पानापुर प्रखंड अंतर्गत महम्मदपुर एवं भोरहाँ गांव में विद्युत कनीय अभियंता के नेतृत्व में बिजली विभाग के टीम ने गुरुवार को अभियान चलाकर करीब दो दर्जन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया।
मौके पर कनीय अभियंता भोला ठाकुर ने कहा कि इन उपभोक्ताओं के पास करीब दो लाख रुपये विभाग का बकाया है। विद्युत कनेक्शन काटकर उन्हें शीघ्र विद्युत शुल्क जमा करने का निर्देश दिया।
मौके पर उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश पर वैसे उपभोक्ता जिनका विद्युत शुल्क दो हजार रुपये से अधिक बकाया है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है।
विद्युत कनीय अभियंता ने इन उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि विद्युत शुल्क जमा किए बिना विद्युत का उपयोग करने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से कहाँ की जिनके पास विद्युत शुल्क बकाया है वे शीघ्र जमा कर दें। अन्यथा उनका भी कनेक्शन काट दिया जाएगा जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।
विद्युत विच्छेदन की इस कार्यवाही के दौरान मानव बल संतोष कुमार, निरंजन कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार सिंह, विद्युत फ्रेंचाइजी रंजीत कुमार सिंह मौजूद रहें है।