सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध मथुराधाम घाट पर पुत्र की दीर्घायु एवं मंगलकामना के लिए हजारों माताओं ने जीवित्पुत्रिका का निर्जला व्रत रखकर पूजन-अर्चन किया। शाम होते ही महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका पूजन के लिए एकत्र हो पूरे विधि-विधान से पूजन कर दानपुण्य किया।
इस दौरान महिलाओं की भारी भीड़ के मद्देनजर एसडीआरएफ की टीम मौजूद थी जो नदी में लगातार गश्त लगाती दिखी।
वहीं मौके पर कोंध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. वकील राय , बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय थाने कि पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था में जुटी रहीं।
इस दौरान भोरहाँ एवं सारंगपुर डाकबंगला घाट पर ब्रती महिलाओं कि भारी भीड़ के देखते हुए मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो , उप मुखिया प्रतिनिधि बिपिन कुमार , मनोज प्रसाद सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसके अलावे पृथ्वीपुर , बसहिया , सहित अन्य घाटों पर भी हजारों माताओं ने पुत्र की दीर्घायु एवं मंगलकामना के लिए निर्जला व्रत रखकर पूजन-अर्चन कर दानपुण्य किया। वहीं स्थानीय थाने कि पुलिस प्रशासन विभिन्न घाटों पर गश्त लगती थी