
छपरा, सारण
जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने रविवार को जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। आज सुबह से ही जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रेक्षा गृह, खेल भवन, डबल डेकर निर्माण, खनुआ नाला जीर्णोद्धार, महमदा – विशुनपुरा बाईपास निर्माण तथा हवाई अड्डा का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों एवम् अभियंताओं को आपसी समन्वय स्थापित कर उक्त सभी निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया। मौके पर सभी सम्बंधित पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।