छपरा
पंच सरपंच संघ का शिष्टमंडल मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रेरणा सिंह से शुक्रवार को शिष्टाचार मुलाकात किया। परिचय देने के बाद संघ के द्वारा अनुमंडल के ग्राम कचहरी संबंधित जनसमस्या से अवगत कराया गया। सभी समस्याओं को सुनते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आश्वश्त किया गया कि जो भी पूर्व एवं वर्तमान की समस्या है उसको देखते हुए अविलंब समाधान के साथ-साथ कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल के सभी संघ पदाधिकारी एवं सरपंच के साथ बहुत जल्द बैठक की जाएगी। मौके पर सुनिल कुमार तिवारी प्रदेश महासचिव सह सारण जिला प्रभारी, अजय सिंह जिला कार्यकारी अध्यक्ष, हरेराम तिवारी जिला उपाध्यक्ष, रविन्द्र सिह जिला कोषाध्यक्ष, नितेश कुमार जिला संयोयक, शत्रुघ्न सिंह, हरेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।