बिहार के अखबरों में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विज्ञापन छपवाया है. इसमें दिखाया गया है कि जो वादा किये थे वह पूरा किये. जातीय गणना, आरक्षण का दायरा बढ़ा, शिक्षकों को रोजगार हर चीज का क्रेडिट तेजस्वी ले रहे हैं.
तेजस्वी यादव करीब 4 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का भी क्रेडिट ले रहे हैं. वह महागठबंधन के हर काम का क्रेडिट ले रहे हैं.
वहीं बिहार की नई सरकार में जेडीयू, बीजेपी और हम पार्टी शामिल होगी. हम पार्टी थोड़ी देर में बीजेपी को समर्थन पत्र सौंपेगी. इस तरह बिहार की सत्ता में एक बार फिर जीतन राम मांझी की एंट्री होगी.
जबकि बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पटना में बिहार बीजेपी के दफ्तर पहुंच गए हैं. बीजेपी विधायकों की बैठक हो रही है. माना जा रहा है कि इसमें बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन को लेकर बात चल रही है.
ऐसी स्थिति में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कहना है कि नीतीश कुमार के साथ गठबंधन होने की स्थिति में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारा तय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश के खाते में लोकसभा की 10 से 12 सीटें जानी चाहिए. विधानसभा में उनहें 60 से 65 सीटें ही दी जाएं. पहले ही सब कुछ तय कर लिया जाए, तब सीएम बनाना जाए.
साथ ही सम्राट चौधरी ने कोर ग्रुप की बैठक में कहा कि मैंने कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार होगी, तो सारे बदमाश बिहार छोड़कर भाग जाएंगे. नीतीश के पास अगर गृह विभाग रहता है, तो हम कोई एक्शन नहीं ले पाएंगे. मुझे कार्यकर्ताओं को भी जवाब देना होगा, मेरी पगड़ी का क्या होगा? मैं किस मुंह के साथ जनता के बीच जाऊंगा. उनके परिजन सवाल पूछेंगे तो मैं क्या कहूंगा.