
छपरा, सारण
बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के प्रतिरोध में सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार यादव एवं जिला सचिव विद्यासागर विद्यार्थी के नेतृत्व में सारण में प्रतिरोध दिवस मनाया गया।
माध्यमिक शिक्षक संघ भवन छपरा से प्रतिरोध मार्च की शुरुआत करते हुए सैकड़ों शिक्षक कतार में होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारा लगाते हुए जिला पदाधिकारी के कार्यालय तक पहुंच कर अपने मांग पत्र को सदर एसडीओ के हाथों में सौंपा। मांग पत्र में नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान सहित कई मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया गया था।
प्रतिरोध मार्च में सैकड़ों शिक्षकों ने अध्यापक नियमावली का विरोध करते हुए पुराने शिक्षकों की भांति पूर्ण वेतनमान की मांग मांग पत्र में की है। शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने बताया कि जब तक बिहार सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तब तक यह आंदोलन राज्य संघ के नेतृत्व में चलती रहेगी। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर यह लड़ाई लंबी लड़ी जाएगी। जब तक शिक्षकों के मान सम्मान को सरकार नहीं रखेगी तब तक यह लड़ाई चलती रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य संघ के मूल्यांकन परिषद सचिव कुमार अरणज और राज्य संयुक्त सचिव दीनबंधु माझी, सारण मूल्यांकन परिषद सचिव रमेश लाल साह, सारण मूल्यांकन परिषद अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के ऊर्जावान नेता समरेंद्र बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षक नेता अभय कुमार सिंह सरल, माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव जफर हुसैन, प्रकाश सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य आशा कुमारी, प्रेम प्रकाश, शिक्षक नेता विनोद ठाकुर, पुनीत रंजन, सुजीत कुमार, सुनील कुमार बैठा, ज्योति भूषण सिंह, उत्तम कुमार, जितेंद्र राम, अर्जुन युवराज, अभिषेक कुमार इत्यादि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।