सारण: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 हेतु राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। इस बीच ऐसे कुछ केंद्रों से परीक्षार्थी व वीक्षक परीक्षार्थियों को नकल करवाते तथा परिचय विशेष को परीक्षा के क्रम में नकल तथा अन्य प्रकार के सहायता करवाने के संबंध में मजिस्ट्रेट के औचक निरीक्षण के दौरान पकड़े गए परीक्षार्थी तथा वीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए आदेश दिए जा रहे हैं। इसी बीच सारण जिला के मढ़ौरा प्रखंड के सिल्हौड़ी स्थित खेदन प्रसाद उच्च विद्यालय में आयोजित हो रहे इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा में सारण जिला अधिकारी अमन समीर के निरीक्षण के दौरान एक वीक्षक को उनके आवंटित परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी को चीट-पूर्जा करने में सहायता करने वाले वीक्षक को पकड़ा
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी अमन समीर ने संबंधित केंद्राधीक्षक द्वारा वीक्षकों के बीच कार्य का बंटवारा सही तरीके से नहीं करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। जैसा कि आप सभी को ज्ञात हो बिहार में के पाठक के आने के बाद शिक्षक और विद्यार्थी दोनों 75% उपस्थित में परेशान थे। और उसके बाद इस परीक्षा में नकल पर नकेल कसने तथा परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु निरंतर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं
https://www.facebook.com/share/p/UsXvmRnbG3ZiE36i/?mibextid=Nif5oz