सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार में शनिवार की रात मोबाइल दूकान एवं मिक्सिंग लैब में हुई चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार की शाम विधायक जनक सिंह महम्मदपुर बाजार पहुँचे एवं पीड़ित दूकानदार सहित आस पास के अन्य दूकानदारो से मिलकर घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
बतादे की शनिवार की रात महम्मदपुर बाजार में स्थित मुड़वा गांव निवासी विकास कुमार पंडित के मोबाइल दूकान एवं मिक्सिंग लैब में अज्ञात चोरो के द्वारा दूकान का छप्पर काटकर चोरी की घटना कों अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर दूकानदारो में भाड़ी आक्रोश एवं दहशत का वातावरण उत्पन्न हो गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर विधायक सोमवार की देर शाम बाजार पहुंचे एवं दूकानदारो को हरसंभव मदद करने एवं सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में सार्थक पहल करने की बात कहीं साथही उन्होंने ने कहा की सरकार की पूरी सिस्टम फेल हो गई है। आए दिन चोरी डकैती , लूट एवं हत्या की घटनाएं हो रही है। जिससे आमलोगों के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है।