
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत में गत बुधवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर मरे किसान भगवानपुर गांव निवासी शुभलाल महतो के परिजनों से तरैया विधायक जनक सिंह ने मुलाकात की एवं उन्हें ढांढस बंधाया उन्होंने कहा कि चोरीछिपे बिजली का उपयोग कर हनीफ मिया की लापरवाही के कारण एक किसान की जान चली गई। उन्होंने घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
बाद में विधायक गत 4 सितंबर को महाराष्ट्र के नासिक में छत से गिरकर मरे कोंध गांव निवासी राजमिस्त्री राजनारायण राय उर्फ लालू के परिजनों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर पूर्वमुखिया धनंजय कुमार सिंह , वेदप्रकाश तिवारी , जनक सहनी , उमेश राय , बलिराम तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।