
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार स्थिति तीखा मोर के पास तरैया की तरफ से काफी तेज रफ्तार में आ रहे नशे में धुत बेलोरो चालक अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बिजली का खम्भा धराशाई हो गया।
इस दौरान वहां मौजूद दुकानदार संजय साह समोसा बनाने के लिए तेल गर्म कर रहा था। वह उसके पैर पर गिर गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं घटनास्थल पर बाइक लगाकर विश्वकर्मा पूजा करा रहे एक पंडित की बाईक क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना रविवार की दोपहर की बताई जाती है।
घायल दुकानदार की पहचान तुर्की गांव निवासी संजय साह बताया जाता है।
बेलेरो चालक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के हरपुर जान गांव का रहनेवाला मनोज मिश्रा बताया जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं नशे में धुत चालक को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी को जप्त कर लिया है।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार चालक को न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।