
* संजय यादव और भोट चतुर्वेदी के पक्ष में शिक्षक हो रहे हैं एकजुट
सारण, छपरा
बीएसटीए राज्य संघ के अध्यक्ष पद के महासचिव पद के प्रत्याशी भोट चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन संघ भवन सिवान मे किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासचीव पद के प्रत्याशी भोट चतुर्वेदी ने की। भोट चतुर्वेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे बिहार में एक परिवर्तन की बयार बह रही है। इस परिवर्तन की बयार में सभी लोग सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों से काफी खफा दिखाई दे रहे हैं। शिक्षक नेता सुनील यादव ने बताया कि निश्चित रूप से इस परिवर्तन के दौर में हम सभी का साथ देने के लिए बिहार के सभी शिक्षक तैयार नजर आ रहे हैं। शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने बताया कि बिहार के शिक्षकों का एक ही फरमान है कि इस बार हर हाल में 40 साल के सत्ता पर बैठे सत्तासीन लोगों को कुर्सी से बेदखल करने के लिए हम सभी को चट्टानी एकता का परिचय देते हुए भोट चतुर्वेदी एवं संजय कुमार के समर्थित पैनल को वोट देना होगा। कई जिलों के प्रमुख शिक्षक नेताओं ने बताया कि नामांकन के एक दिन पूर्व तीसरे पैनल के लोग बैठकर सर्वसम्मति से भोट चतुर्वेदी और संजय कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही और रात 11 बजे तक पैनल तैयार होने के उपरांत तीसरे पैनल के लोग सत्तासीन महासचिव के बुलाने पर रातों-रात संघ भवन पहुंचने के बाद पलटी मार गए। नामांकन के दिन संघ भवन पहुंचे कुछ नेताओं के द्वारा महासचिव के साथ सांठगांठ करने के उपरांत तीसरे पैनल की घोषणा कर दी जाती है। आनन-फानन में जब उम्मीदवार नहीं मिलता है तो एक ही समाज के लोगों को प्रत्येक पद पर उम्मीदवारी बना देना कहीं से किसी शिक्षक को यह बातें पच नहीं रही है। पूरे बिहार के शिक्षक यह बात जान गए हैं तीसरा पैनल वोट कटवा पैनल है। इसलिए हमारी लड़ाई सत्ता पक्ष से है। पूरे बिहार के शिक्षक हमारे साथ गोल बंद हो चुके हैं। बैठक में मुख्य रूप से महासचिव पद के प्रत्याशी वोट चतुर्वेदी, मनोरंजन कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार ठाकुर, मोहम्मद नजरुल हसन, जयप्रकाश सागर, डॉ रामेंद्र प्रसाद, मोहम्मद नूर आलम, मणिकांत सिरमौर, धीरेंद्र कुमार, इंद्रदेव प्रसाद, नंद कुमार मिश्रा, मनोरंजन कुमार, मनोज सिंह, सुजीत कुमार, विकास पाण्डेय, उत्तम कुमार, आशुतोष कुमार, जितेंद्र राम, आफताब आलम, विकास कुमार, अनिल कुमार मंडल, आशुतोष कुमार शर्मा, गणेश सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।