सारण :- जिले के पानापुर थाने की पुलिस नें शनिवार की थाना क्षेत्र में रात गश्ती पर निकली हुई थी तभी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
बताया जाता है शनिवार की रात स्थानीय थाने की पुलिस नें थाना क्षेत्र में गश्ती पर निकली थी इसी दौरान भोरहाँ गांव में पुलिस की गाड़ी देख बाइक से शराब की डिलीवरी करने जा रहे धंधेबाजो नें अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने बाइक को जब्त कर जांच की तो बाइक के पीछे एक झोले में 51 पीस फ्रूटी पैक शराब लदा था।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि लगभग नौ लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।