
छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के नेशनल अकादमी शाहनेवाजपुर के प्राचार्य बलराम कु. साह के नेतृत्व में अकादमिक शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थियों द्वारा गत 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया।
बता दें इस आतंकी हमले में मेजर आशिष धंचोक, डी.एस.पी. हुमायूँ मुजामिल भट्ट एवं कर्नल मनप्रीत सिंह मारे गए थे।
इस आतंकी हमले के विरोध में विरोध प्रदर्शन तरैया बाजार के आधा दर्जन जगहों पर किया गया, जिसमें पाकिस्तान के रवैये एवं नापाक कारनामे की निंदा की गई। साथ ही विरोधपूर्ण नारे भी लगाए गए।
वहीं भारतीय प्रशासन से अपील की गई कि इस हमले का बदला भी लिया जाय। उक्त प्रदर्शन में निदेशक पवन कुमार शर्मा, सोनू सिंह, अनूप कुमार, पंकज सहनी, रघुवर शर्मा सहित अन्य स्टाफ शामिल हुए।