
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज एक बार फिर छपरा पहुंचे, लालू प्रसाद यादव मढ़ौरा के सिल्हौरी गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल हुए। लालू प्रसाद यादव के आने की खबर मिलते ही विवाह समारोह में बड़ी संख्या में समर्थको की भीड़ उमड़ परी।
लाल प्रसाद यादव का स्वागत स्थानीय विधायक एवं खेल मंत्री जितेंद्र राय ने किया।
बता दें कि छपरा लंबे समय तक लालू यादव की कर्मस्थली रही है और वे छपरा के सांसद भी रह चुके हैं।
उनके तबीयत बिगड़ने के बाद काफी दिनों तक लालू प्रसाद यादव छपरा से दूर रहे थे। लेकिन हाल के दिनों में लालू प्रसाद यादव एक बार फिर छपरा में सक्रिय दिख रहे हैं। बीते 1 महीने के अंदर उनकी दूसरी निजी यात्रा छपरा पहुंचे हैं।
इस दौरान लालू यादव यहां के लोगों से भेट मुलाकात कर रहे हैं।
फिलहाल यह संसदीय क्षेत्र सीट भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के कब्जे में है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस बार लालू परिवार के कोई करीबी यहां से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि कुछ लोग इस संसदीय सीट पर जितेंद्र राय को मौका देने की मांग भी कर रहे हैं।
बता दें कि इसके पूर्व लालू प्रसाद यादव 25 अक्टूबर को छपरा आए थे जहां उन्होंने राजद कार्यालय का जायजा लिया था। इस दौरान एक हादसा भी हुआ जिसमें वह बाल बाल बच गए थे। इसी महीने लालू प्रसाद यादव बलुआ में भी पहुंचे थे जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में नाच गाने का जमकर लुत्फ उठाया था। इसके तुरंत बाद यह दूसरा दौरा छपरा के लोगों के बीच कौतूहल पैदा कर रहा है कि आखिर बार-बार लालू प्रसाद यादव और उनके पारिवारिक सदस्यों के छपरा आगमन के पीछे का रहस्य क्या है?