सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर बाजार पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की एक समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक में उपस्थित तरैया विधानसभा प्रभारी संजय कुमार राम एवं प्रखंड प्रभारी राजकुमार कुशवाहा ने पंचायत प्रभारियों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 15 अगस्त को दलित बस्तियों में झंडोत्तोलन करना है। उन्होंने कहा कि ऐसी बस्तियों को चिन्हित करें एवं उस बस्ती के सम्मानित बुजुर्ग द्वारा झंडोत्तोलन कराने की दिशा में जुट जाएं।
बैठक में जिला महासचिव हरेन्द्र प्रसाद , टनु सिंह , भरत कुमार भगत , रंजीत पटेल,रमेश महतो , अच्छेलाल सिंह , पवन कुमार सिंह , अमरजीत साह , शंभुनाथ सिंह कुशवाहा , संजीव कुमार सिंह , नवल किशोर सिंह, विकास ठाकुर , प्रमोद कुमार , मुन्ना कुमार , बब्लू साह सहित अन्य उपस्थित थे।